मुख्यमंत्री मेवात क्षेत्र की ड्रेनों व नहरों में पानी छुड़वाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं:- चौ0 ज़ाकिर हुसैन


नमस्ते गुरुग्राम l 


 मेवातl आज नूंह ड्रेन सहित सभी ड्रैनों व नहरों में पानी का इंतज़ाम करवाने की माँग को लेकर मेवात क्षेत्र के किसानों व प्रमुख लोगों जिनमें रणजीत नंबरदार ईंडरी, महबूब खान नवाबगढ़, भगत सिंह मास्टर, प्रवीण कुमार ईंडरी, महेश, महीपाल, नत्थीराम, ताराचंद, तेजी, कल्लू, सुक्की चेयरमैन कालियाका, सोनू कालियाका, रणबीर, महेश, कैलाश, संजू,हिलालपुर, मुनीश कालियाका, हरीराम खेड़ाखलीलपुरआदि ने लघु सचिवालय, नूंह के प्रांगण में पहुंचकर जिला उपायुक्त श्री पंकज यादव जी मुलाकात की और नूंह ड्रैन व क्षेत्र की सभी नहरों में सिंचाई के लिए पानी छुड़वाने की गुहार लगाई। इस अवसर पर नूंह से पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने भी किसानों के समर्थन में जिला उपायुक्त श्री पंकज से फोन पर बात करते हुए कहा कि नूंह ड्रैन के साथ-साथ क्षेत्र की सभी ड्रेनों व नहरों में में पानी छुड़वाने का इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि मानसून में देरी होने की वजह से मेवात क्षेत्र पूरी तरह से सूखे से प्रभावित है। पूरे क्षेत्र के किसान सिंचाई के लिए पानी ना मिलने से बहुत परेशान हैं। जिला उपायुक्त ने पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन व क्षेत्र के सभी किसानों व प्रमुख लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार से इस बारे में बात करेंगे और सभी ड्रेनों व नहरों में सिंचाई के लिए पानी छुड़वाने की हर संभव कोशिश की जाएगी।


    पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल से भी मेवात क्षेत्र की ड्रैनों व नहरों में पानी का भरपूर इंतज़ाम करने की अपील की है जिस पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि पूरे प्रदेश को व विशेषतौर पर मेवात क्षेत्र को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिले।